दो बाइकों की डिक्की से 30 लीटर शराब जब्त, दो धराये

सिरदला रोड स्थित धर्मपुर मोड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:52 PM

रजौली़ थाना क्षेत्र के सिरदला रोड स्थित धर्मपुर मोड़ से एसआइ गौतम कुमार ने दो बाइकों में रहे 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया. मौके से दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गश्त के दौरान एसआइ गौतम कुमार ने बाइक संख्या बीआर 25 डी1654 समेत दो बाइकों की डिक्की से 3-3 लीटर के प्लास्टिक के पाउच में रहे कुल 10 पाउच बरामद की. साथ ही दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहरा गांव निवासी ज्ञानचंद यादव के पुत्र कमलेश कुमार व रजौली थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ जब्त बाइक संख्या बीआर 25 डी 1654 के सत्यापन के बाद पता चला कि वह चोरी की है, जिसको लेकर पीरबहोर थाना कांड संख्या 118/24 में प्राथमिकी दर्ज है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त बाइकों व गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही कहा कि दोनों गिरफ्तार लोगों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version