13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत, आरोपित गिरफ्तार

दुस्साहस़ नारदीगंज के यदुपुर भदौर गांव में हुई घटना

नारदीगंज. थाना क्षेत्र के यदुपुर भदौर गांव में पुरानी रंजिश में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में यदुपुर भदौर निवासी स्वर्गीय दुली चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र गिरानी चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. शनिवार की रात इलाज के दौरान गिरानी चौधरी की मौत हो गयी. इस मामले में मृतक की पत्नी शारदा देवी ने गांव के विजय चौधरी, महेंद्र चौधरी समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक गिरानी चौधरी का गांव के विजय चौधरी से वर्ष 2020 से पुरानी रंजिश चल रहा था. वर्ष 2020 में विजय चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार की हत्या हुई थी. इस मामले में गिरानी चौधरी नामजद आरोपित था. इस क्रम में मृतक जेल में था. चार पांच माह पहले जेल से बाहर आया था. पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदुपुर भदौर निवासी विजय चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार की हत्या को लेकर गिरानी चौधरी के साथ पुरानी रंजिश थी. इस बदले की भावना को लेकर विजय चौधरी ने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर गिरानी चौधरी के साथ जमकर मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही-112 की टीम पहुंची और उसे जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिल कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. इलाज के दौरान शनिवार की रात में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुनील कुमार और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने कहा पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है. इधर, एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर एक को गिरफ्तार किया है. फॉरेंसिक टीम ने जांच आरंभ कर दी है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल छेड़छाड़ की पुष्टि ग्रामीणों ने नहीं की है. मामले की सघन जांच आरंभ कर दी गयी है. वही थानाध्यक्ष ने कहा इस मामले में चार नामजद में एक आरोपी महेंद्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों के विरुद्ध कांड संख्या 454 /2024 दर्ज कर हर बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं, अन्य आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दूसरे पक्ष से आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें