सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की पटना में मौत
परिजनों सहित ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को घंटों किया जाम
नवादा नगर. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के समीप रविवार को सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान पटना में सोमवार को हो गयी. मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर पर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान मंगुरा निवासी 19 वर्षीय सिदार्थ कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि रविवार को सिदार्थ कुमार अपने गांव मंगुरा से किसी काम को लेकर बाइक पर सवार हो बाजार जाने के लिए निकला था. बहेरा गांव के पास संतुलन बिगड़ जाने से गिरकर घायल हो गया था. घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायल सिदार्थ को कोनिया पर स्थित साई हॉस्पिटल में ले गयी. डॉक्टरों ने घायल युवक को पटना रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना ले गये. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन, सोमवार को सिदार्थ ने इलाज के दौरान तोड़ दिया. इसी क्रम में सोमवार को परिजनों ने साई हॉस्पिटल के पास युवक का शव सड़क पर रख कर नवादा -जमुई पथ को घंटो जाम कर दिया. हॉस्पिटल में भी तोड़-फोड़ की. इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर बीडीओ व नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि की राशि के बाद सड़क जाम को हटा दिया गया. सड़क जाम कर रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि साई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हॉस्पिटल तोड़-फोड़ करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है