कौआकोल में तीन बच्चों की मां की ससुरालवालों ने पीटकर की हत्या

कौआकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:50 PM

कौआकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव में हुई घटना

मृत महिला के पिता के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

न्यूज 1 फोटो 2

फोटो कैप्शन- शव को लेकर जाते परिजन.

प्रतिनिधि, कौआकोल

थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत महिला तीन छोटे-छोटे बच्चों की मां थी. महिला की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर ही लगाया गया है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद में महिला के ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उसे मार डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत महिला की पहचान ईटपकवा गांव निवासी सुबोध यादव की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप की गयी है. मृत महिला के पिता कौआकोल थाना के करमा गांव निवासी जगरनाथ यादव ने घटना को लेकर कौआकोल थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. मृतका के पति सुबोध यादव, ससुर अर्जुन यादव समेत मृतका की सास व देवर पर साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

बताया जाता है कि मृतक महिला की शादी 2014 में हुई थी. इस बीच उसे दो पुत्री व एक पुत्र हैं. इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के पिता से आवेदन प्राप्त हुआ है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर जांचकर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version