23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

शुक्रवार की आधी रात हुई अगलगी की घटना

नारदीगंज, हिसुआ और नवादा से आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल शुक्रवार की आधी रात हुई अगलगी की घटना फोटो- कैप्शन- नारदीगंज बाजार में दुकान में आग से जला सामान दिखाते पीड़ित़ प्रतिनिधि, नारदीगंज नारदीगंज बाजार में ललिया डाक के समीप दिलीप साव की किराना दुकान में भीषण आग लग गयी. घटना शुक्रवार की आधी रात हुई. ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. तकरीबन लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान है. दुकान में आग की लपटें उठती देखकर बगल में निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे नारदीगंज बाजार निवासी मुस्लिम टोला के लोग शोर मचाने लगे. लोग आग बूझाने के लिए दौड़ पड़े. इसके बाद दुकान में लगे बोर्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर नारदीगंज बाजार काली स्थान निवासी दुकानदार को फोन कर घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर दिलीप साव, अंकितेश कुमार, अविनेश कुमार, गौरव कुमार, रिजवान, साकिब, अलतमस, आबिद, रामजी, पप्पू पंडित, राजीव सिंह, मुकेश कुमार, गणेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग जुट गये और आग बुझाने में लगे. इस बीच अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गयी. तब नारदीगंज, हिसुआ और नवादा से दमकल आग बुझाने के लिए पहुंची. नवादा के सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग, नारदीगंज थाना के अग्निशमन विभाग के दीपक कुमार, हिसुआ के मौसम कुमार, सुभाष कुमार, नंद लाल चौहान समेत अन्य कर्मी ने अपनी तत्परता दिखायी. ग्रामीणों व अग्निशमन के कर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बावजूद राशन व नकद रुपये जल गये. लोगों ने बताया कि इस भीषण अगलगी में तकरीबन 15 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है. बाजारवासी कहते हैं कि गनीमत रही कि समय पर आकर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची गयी. अन्यथा आसपास के कई दुकानें स्वाहा हो जाती. इधर, पीड़ित दुकानदार ने आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग जिला प्रशासन से की है. इधर, व्यावसायिक संघ के पूर्व उप प्रमुख बच्चू साव, राजीव रंजन उर्फ राजू, विनय साव, साहू संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार के अलावा पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार समेत अन्य अगलगी की घटना का जायजा लेने के बाद दुःख प्रकट करते हुए क्षतिपूर्ति की मांग सीओ से की है. दुकानदार के घर में 23 अप्रैल को होनी है शादी इस घटना के संबंध में दुकानदार दिलीप साव का पुत्र अंकितेश कुमार कहते हैं कि यह दुकान नारडीडीह निवासी कृष्णा सिंह के मकान में किराये पर लेकर चला रहे हैं. शुक्रवार को साढ़े नौ बजे रात को दुकान बंद की गयी थी. उस समय सबकुछ ठीक ठाक था. अचानक आधीरात को फोन आया कि दुकान में आग लगी है. छठपूजा को लेकर महाजन से कर्ज लेकर पूजा की सामग्री समेत अन्य समान दुकान में लाये थे. 23 अप्रैल को बहन की शादी भी होनी है. यह घटना होने से सबकुछ बर्बाद हो गया. परिवार का भरण पोषण, शिक्षा दीक्षा समेत अन्य कारोबार का एकमात्र साधन था. अब सबसे बड़ी चिंता घर में शादी व महाजन का कर्ज को कैसे अदा किया जायेगा. इधर, सीओ रईस आलम कहते हैं कि राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट पर सरकारी प्रावधानों के मुताबिक पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति का सहयोग राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें