छापेमारी में 5.55 लाख रुपये से अधिक वसूला गया जुर्माना

बिजली चोरी के खिलाफ चलाया गया छापेमारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:58 PM

नवादा नगर. शहर के कई मुहल्ले में विद्युत चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हड़कंप मचा रहा. इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने एक दुकान व सात मकानों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ी. अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र अनिल कुमार भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के चौधरी नगर, पंचमुखी नगर, गांधी आश्रम, गोला रोड इत्यादि जगहों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग की सूचना मिलते ही बिजली चोरों में हड़कंप मच गया. टीम ने घर-घर जाकर चेकिंग अभियान चलाया. घरों के बाहर लगे मीटरों की रीडिंग की जांच व उपभोक्ताओं के बिल चेक किया. चेकिंग अभियान के बाद अवर अभियंता ने बताया कि एक दुकान और सात मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी है. जिस पर जुर्माने के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि बिजली चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी. खासकर वैसे लोगों पर कड़ी निगाह है. जो बिजली चोरी कर एसी और कूलर चला रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज किये गये लोगो के नाम और जुर्माना इस प्रकार है. संतोष कुमार, पंचमुखी नगर घर और दुकान 99,311 रुपये, गायत्री कुमारी, गांधी आश्रम 68,423 रुपये, जितेंद्र चौधरी, चौधरी नगर 1,56,153 रुपये, श्रवण पासवान, चौधरी नगर 36,812 रुपये, गौरी शंकर प्रसाद, गोला रोड 1,37,471 रुपये, अमर कुमार, गोला रोड 40,142 रुपये, मनोज साव, गोला रोड 17,225 रूपये जुर्माना किया गया है. साथ में इन लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version