Loading election data...

बीज लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद

जांच चौकी पर ट्रक चालक व उपचालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:21 PM

जांच चौकी पर ट्रक चालक व उपचालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त

फोटो- कैप्शन- जब्त शराब एवं ट्रक के साथ उत्पाद बल

प्रतिनिधि, रजौली

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ पिंटू कुमार ने धान के बीज लदे ट्रक के केबिन में रही 24 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. शराब धंधेबाज आये दिन शराब की खेप को बिहार में लाने को लेकर तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं. लेकिन, जांच चौकी पर हो रही सघन जांच से वे बच नहीं पाते हैं. रविवार की देर शाम धान के बीज लदे ट्रक संख्या जेएच10 बीएच 8936 को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में ट्रक के केबिन में रहे धान के बीज की कंपनी में रहे बोरे के बारे में चालक से पूछा गया, तो चालक एवं उपचालक ने कहा कि इसमें धान के बीज का सैंपल है. किंतु, जांच अधिकारी का बंद बोरे का चौकोर आकार देखकर संदेह गहरा गया. इसके बाद सघनता से जांच किये जाने पर दोनों बोरे में बंद कार्टन से 750 एमएल की 24 बोतल शराब बरामद हुई. बरामद शराब एवं ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही ट्रक चालक झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा गांव निवासी सिकेंद्र कुमार यादव व उपचालक की पहचान डाकडीह गांव निवासी चुरामण यादव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद एसआइ ने कहा कि जब्त शराब, ट्रक एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं दोनों गिरफ्तार लोगों को सोमवार को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version