Nawada News: पत्नी से प्रताड़ित फॉरेस्टर अरविंद रजक रहस्यमय तरीके से लापता, कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद

Nawada News: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय वन विभाग में कार्यरत वनपाल अरविंद रजक अपने सरकारी आवास से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं. वैसे जाने से पूर्व उन्होंने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा हैं. उनके गायब होने की सूचना जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उनके सहयोगियों ने दी हैं.

By Anand Shekhar | September 11, 2024 5:55 PM
an image

Nawada News: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में तैनात वनपाल अरविंद रजक मंगलवार की देर रात से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. उनके लापता होने के बाद उनके सरकारी आवास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है. इस घटना के बाद वन विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और उनकी तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

लापता होने से पहले छोड़ा सुसाइड नोट

अरविंद रजक का सुसाइड नोट उनके घर से बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. नोट में लिखा है कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुके थे, जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा था. उन्होंने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि शायद मैं इस दुनिया में न रहूं, इसलिए मुझे खोजने का प्रयास न करें. मेरे साथ जो हो रहा है, उसमें जिम्मेदार कोई नहीं है.

मोबाइल फोन भी है बंद

रजक का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है और कई प्रयासों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है, ताकि आम जनता से भी कोई जानकारी मिल सके. वनपाल के अचानक लापता होने की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. रजक के निजी और सरकारी दोनों मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे उनकी तलाश में दिक्कत आ रही है.

कौन है अरविंद रजक

अरविंद रजक गया जिले के गेबलबिगहा थाना क्षेत्र के बबन रजक के पुत्र हैं. वे रजौली वन प्रमंडल के अंतर्गत अकबरपुर में वनपाल के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस और वन विभाग की टीमें अरविंद रजक की तलाश में जुटी हुई हैं. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को अरविंद रजक के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या वन विभाग को सूचित करें.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert : पटना सहित 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 40 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

वन विभाग में मचा हड़कंप

अरविंद रजक के लापता होने की खबर फैलते ही वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी सकते में आ गए हैं. उनके सहयोगियों ने बताया कि रजक कुछ समय से परेशान दिख रहे थे, लेकिन इस हद तक तनावग्रस्त थे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था.

इस वीडियो को भी देखें: उद्घाटन से पहले टूटा वंदे भारत का कांच

Exit mobile version