Loading election data...

Nawada News : फर्जी चालान के साथ सात ट्रक और एक स्कॉर्पियो जब्त, पांच गिरफ्तार

Nawada News : खनन व परिवहन विभाग के साथ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, इंट्री माफियाओं में मचा हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:25 AM

Nawada News : थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड बॉर्डर सीमांत स्थित दिबौर गांव के शेर-ए-पंजाब होटल के समीप रविवार की देर शाम खनन, परिवहन विभाग के साथ पुलिस टीम संयुकत रूप से इंट्री माफियाओं पर कार्रवाई की. इस दौरान फर्जी चालान के साथ सात ट्रकों को जब्त किया गया. वहीं, स्कॉर्पियो से रेकी कर रहे पांच लोगों के पास से दो जीपीएस, दो फर्जी चालान व मोबाइल किये गये. मौके से पांच इंट्री माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें झारखंड के चार और नवादा के एक माफिया शामिल हैं. छापेमारी टीम में खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह, मोटरयान निरीक्षक पार्थ सारणी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआइ पिंकी कुमारी, पीएसआइ रौशन कुमार व सशस्त्र बल मौजूद थे.

Nawada News : संयुक्त टीम की कार्रवाई के बाद इंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

खनन निरीक्षक ने बताया कि चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से ओवरलोड व फर्जी चालान के माध्यम से गिट्टी लदे ट्रकों को इंट्री माफियाओं द्वारा पार कराने की गुप्त सूचना मिली. प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया. इसके बाद एक टीम गठन कर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि दिबौर गांव स्थित शेर-ए-पंजाब होटल के समीप गिट्टी लदे ओवरलोड रहे सात ट्रकों बीआर 02 एए 5181, जेएच 12जी 8984, बीआर 21 जीसी 0612, बीआर27जी7071, जेएच 02 बीएल 5850, सीजी 04 जीडी 5529 व जेएच 02 बीपी 1898 को जब्त किया गया. जब्त ट्रकों में छह ट्रकों में गिट्टी लदी थी़ वहीं, एक ट्रक पर पत्थर का डस्ट लदा हुआ था. वहीं, पास में रहे एक उजले रंग के स्कॉर्पियो पर पांच लोग रेकी कर रहे थे. जब उनसे जरूरी पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो वे भागने लगे. जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा लिया गया.

स्कॉर्पियो में रहे लोगों के पास से दो फर्जी चालान एवं दो जीपीएस की बरामदगी की गयी. स्कॉर्पियो संख्या जेएच 01 डीएन 1552 में सवार रहे पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. गिरफ्तार लोगों में झारखंड के डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलबा ढ़ाब निवासी स्वर्गीय बाबूलाल यादव के पुत्र बहादुर यादव, चैनपुर गांव निवासी स्वर्गीय वासुदेव महतो के पुत्र महेंद्र यादव, नवलशाही थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी स्वर्गीय कलेश्वर यादव के पुत्र अनिल यादव व मनोज यादव के अलावा नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के आगें गांव निवासी रामु यादव के पुत्र बब्लू यादव शामिल है.

खनन निरीक्षक ने बताया कि ओवरलोडेड सात ट्रकों, एक स्कोर्पियो, दो जीपीएस, दो फर्जी चालान के अलावे मोबाइल आदि को जब्त किया गया है. साथ ही बताया कि उक्त छापेमारी को लेकर रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस बाबत पर थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में थाना काण्ड संख्या 395/24 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, पांच गिरफ्तार लोगों को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Also Read : Nawada News :रहस्यमयी ढंग से गायब दो बहनों का आठ दिन बाद भी सुराग नहीं

Next Article

Exit mobile version