चार पशु तस्कर गिरफ्तार

पशु तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:17 PM

पशु तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, वारिसलीगंज गुरुवार की देर रात वारिसलीगंज पुलिस ने अवैध पशु लदे मिनी ट्रक को जब्त किया है, जबकि मौके से पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पुलिस की ओर से मिनी ट्रक से कुल 20 पशुओं को जब्त किया गया है. पशुओं को पुलिस की ओर से वारिसलीगंज शहर स्थित गौशाला में रखा गया है. वहीं पशु तस्कर को पुलिस थाने ले गयी. पशु तस्कर की पहचान जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र स्थित धनिया ठीका गांव निवासी नौसाद अंसारी, जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के ओरैया गांव निवासी पंकज कुमार, नालंदा जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव निवासी सलाउद्दीन (चालक) जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव निवासी रसीद मियां (उपचालक) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि जब्त पशु नालंदा जिले के गिरियक हाट से खरीदारी कर वारिसलीगंज के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था. हालांकि, पुलिस ने पशु को जमुई जिले के सिकंदरा ले जाने की बात कही है. बाद में पुअनि वशिष्ठ कुमार के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार सभी धंधेबाजों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version