पैक्स गोदाम से चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
पैक्स गोदाम से चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
नवादा कार्यालय. चोरी गयी 74 बोरा गेहूं समेत पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी में शामिल चार चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, नगर थाना कांड संख्या 654/24 का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें चोरी गयी 74 बोरे गेहूं व पिकअप को बरामद किया गया है. पुलिस ने चोरी में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव निवासी विंदा चौहान के बेटे बाबुल चौहान, तेतरिया बेलदारी गांव निवासी राजू चौहान के बेटे शकदीप चौहान, नहर पर निवाड़ी निवासी मो इस्लाम के बेटे मो करीम तथा नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी स्व बंगाली प्रसाद के बेटे भुनेश्वर प्रसाद शामिल हैं. आरोपितों ने एक संगठित गिरोह बनाकर नगर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के पैक्स गोदाम में रखे गये सैकड़ों बोरे गेहूं की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पैक्स अध्यक्ष लालमुनि देवी की शिकायत पर थाने में मामले दर्ज किया गया था. पुलिस ने विभिन्न तकनीकी तथा मानवीय साक्ष्य के आधार पर चोरी को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह को चिह्नित कर करवाई की है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर चोरी की गयी 74 बोरे गेहूं समेत एक पिकअप को बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. क्या है मामला बता दें कि 10 जून की रात महुली पंचायत पैक्स गोदाम सिसवां स्थित गांव से गोदाम का ताला तोड़ सैकड़ों बोरे गेहूं की चोरी कर ली गयी थी, जो गेहूं जनवितरण का था. पैक्स अध्यक्ष लालमुनि देवी के लिखित आवेदन पर करवाई शुरू कर मामले का खुलासा किया गया है. ऐसे चोरी के मामले की शिकायत लेने में पुलिस काफी आनाकानी कर रही थी. यह चोरी की पहली घटना नहीं है, बल्कि नगर थाना क्षेत्र में कई चोरी के मामलों में आज भी पुलिस का हाथ खाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है