पकरीबरावां. नवादा पुलिस ने एक बार फिर प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या के मामले का राजफांस किया है. साथ ही हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसमें शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्रा सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू, रांची जिले के बरियातू थाने क्षेत्र के सरहुलनगर निवासी विजय कुमार रजक, रांची जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली निवासी सत्यम कुमार के रूप में पहचान की गयी है. तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी रांची से की गयी है. एसपी अभिनय धीमन ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के छिलका तालाब से एक अज्ञात युवक का शव 15 दिसंबर को बरामद हुआ था. इसकी शिनाख्त शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनामा गांव के साकेत कुमार के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गयी थी. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान में पाया कि शेखोपुरसराय के सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू चौधरी की चचेरी बहन के साथ सन्नी कुमार का अवैध संबंध था. इससे सौरभ की इज्जत खराब हो रही थी. इस कारण सौरभ अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सन्नी को जान से मार देने की योजना बनायी. घटना की रात सौरभ और उसके दो मित्र झारखंड के रांची जिले के बरियातू थाने के सरहुल नगर निवासी राजेंद्र रजक के 22 वर्षीय पुत्र पुत्र विजय कुमार रजक व रांची के ही लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली गांव निवासी राजेश वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने सन्नी के साथ शराब पी़ फिर उसी रात तीनों ने मिलकर हुंडई के वेन्यू कार जेएच 01 ई एन 8439 से गिरियक होते हुए बढ़ौना के छिलका तालाब पर सन्नी को ले गये़ और तीनों ने मिलकर सन्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार हत्यारों के पास से चार मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त होने वाले हुंडई कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों हत्यारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी के अलावा पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है