198 किलो गांजा के साथ पिकअप वैन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पश्चिमी चंपारण जिले के रहनेवाले हैं दोनों तस्कर

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:52 PM

रजौली.

थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड के सीमावर्ती चितरकोली गांव स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी ने टमाटर लदे पिकअप वैन पर कैरेट में रखे 198 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसके साथ ही वाहन को जब्त कर लिया. वहीं, दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार की देर शाम एक पिकअप संख्या यूपी 57 एटी 6574 को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान पिकअप पर 970 किलोग्राम टमाटर लदा हुआ था. जबकि, टमाटर के कैरेट के नीचे से 198 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा के साथ एक वाहन चालक व एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के कोटनहवा गांव निवासी परम साहनी के पुत्र बृजेश कुमार व भीतहा थाना क्षेत्र के रूपाही टांड़ गांव निवासी शेषनाथ पटेल के पुत्र मनीष कुमार पटेल के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग गांजे को रांची के बेड़ो रोड में लादे थे और बिहार के पटना लेकर जा रहे थे. इन तस्करों ने गांजे की तस्करी के मुख्य कारोबारी सुनील कुमार गुप्ता को बताया है. इसके कारण सुनील कुमार गुप्ता को भी प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त गांजा व वाहन के अलावा गिरफ्तार दोनों तस्करों व मुख्य कारोबारी के विरुद्घ एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ हीं कहा कि सोमवार को दोनों गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर उत्पाद एएसआई एवं सिपाही के अलावे सैप बल और गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version