प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में योजना के तहत चेक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत डीएम रवि प्रकाश ने की. डीएम ने कहा कि योजना का लाभ लेकर सही से रोजगार शुरू करें. साथ ही अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करें. डीएम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित व प्रशिक्षण प्राप्त करने के वाले पांच उद्यमी योजना व लघु उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया. इसमें मुख्यमंत्री उद्यमी में जिला के ज्योति कुमारी, कुसुम शर्मा, मोहम्मद अंसारी, सूरज कुमार व गोपाल कुमार को दो-दो लाख का चेक दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री लघु बिहार उद्यमी योजना के तहत सुधांशु शेखर, तुलसी प्रसाद, सुशीला देवी, निर्मला देवी और राकेश कुमार को चेक दिया गया. बेहतर करने वालों को मिला प्रशस्ति पत्र डीएम ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत सफल उद्यमी रितेश कुमार, सन्टु कुमार, सरवर अली व गुलशन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. उन्होने कहा कि अपलोग रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं. जिले में सरकारी सहायता पाकर उद्यमी बनने वालों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया.नये उद्यमियों से लिया फीडबैक
डीएम रवि प्रकाश ने लाभुकों से फीडबैक प्राप्त किया. इसमें उन्होंने योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद उद्योग शुरू करने वाले के जीवन में आये बदलाव के बारे में पूछा. लाभुकों ने बताया कि उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आये हैं. इससे वह एक उद्यमी के रूप में उभरे हैं. सभी लाभुकों ने योजना को सफल बताते हुए राज्य सरकार की सराहना की. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक अमित विक्रम भारद्वाज ने कहा कि आवेदन करने वाले चयनित लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है, जो आवेदन सही है, उन्हे सरकार की योजना का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में जिला प्रशासन व विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है