23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिश्चंद्र स्टेडियम में किया जायेगा झंडोत्तोलन

15 अगस्त-2024 की तैयारी को लेकर हुई बैठक

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होगा सरकारी कार्यालय

डीएम ने दिये कई आवश्यक निर्देश

फोटो कैप्शन- बैठक करते डीएम.

प्रतिनिधि, नवादा सदर

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक डीएम आषुतोष कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में की गयी. नवादा जिले की स्थापना 1973 में हुई थी. नवादा जिले के स्थापना के अवसर पर झंडोत्तोलन के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सभी कार्यालयों के साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. सभी सरकारी कार्यालयों को आकर्षक प्रकाश से सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय परिसरों में पौधरोपण किया जायेगा. शिक्षा विभाग के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम, नवादा में होगा. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को निर्देश दिया गया कि मुख्य समारोह स्थल के अलावा शहर के सभी सड़कों, गलियों एवं शहर के प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई तथा पानी निकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. हरिश्चंद्र स्टेडियम में पशुओं और निजी वाहनों को आने-जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा को दिया गया.

महापुरूषों की प्रतिमाओं की होगी सजावट:

प्रजातंत्र द्वार पर स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा, समाहरणालय गेट पर स्थित भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा, इंदिरा चौक पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा, आरएमडब्लू कॉलेज परिसर में स्थित श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा आदि की साफ-सफाई कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को दिया गया. इसकी सजावट कराया जायेगा. झंडोतोलन के लिए प्लेटफॉर्म व ध्वज दंड की मरम्मति करने का और संपर्ग पथ पर मोरम बिछाने की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन पथ प्रमंडल, जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता नवादा, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें