बुनियादी भाषा के विकास के लिए जागरूकता जरूरी

गणितीय कौशल व बुनियादी भाषा के प्रति बच्चों को करना है जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:52 PM

अकबरपुर. डीइओ दिनेश कुमार चौधरी के निर्देश पर बीआरसी अकबरपुर में बीइओ सुशील कुमार की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में संबंधित विद्यालय के प्रभारी व प्रधानाध्यापक ने भाग लिया. शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में 100 दिवसीय गणितीय कौशल व बुनियादी भाषा के प्रति बच्चों में जागृति लाने एवं अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने को कहा गया. यू डायस में अपार आइडी का निर्माण अति शीघ्र करने, एफएलएन किट का वितरण कर इ- शिक्षाकोष पर डेटा प्रविष्ट करने का टास्क दिया गया. उन्होंने सभी विद्यालय प्रधान को सभी विभागीय कार्यों को ससमय निष्पादित करने के साथ-साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चों का सर्वे कर उनके नामांकन का प्रयास करने को कहा. गोष्ठी में सभी विद्यालय प्रधान को विद्यालय गतिविधि से जुड़े कार्यों को नियत समय में निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जरूरी निर्देश दिये गये. गुरु गोष्ठी में मौजूद एमडीएम प्रभारी अलोक कुमार चंचल ने मध्याह्न भोजन संचालन से संबंधित कई जरूरी दिशा-निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया. मौके पर बीआरपी गौरव सहित सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रधान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version