असिस्टेंट प्रोफेसर बनी शिक्षिका डॉ कुमारी आशा
हिसुआ प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका को मिली सफलता
नवादा नगर.
जिले के हिसुआ प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी आशा असिस्टेंट प्रोफेसर बनी है. वे बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनकी सफलता से परिवार, समाज व विद्यालय परिवार के अलावा शिक्षाविदों में खुशी की लहर है. कुमारी आशा वर्तमान में हिसुआ स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं. इनका चयन मनोविज्ञान विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. वे मूलतः नवादा जिले के अकौना ग्राम निवासी है. डॉ कुमारी आशा का पूरा परिवार शिक्षा से जुड़े हैं. जहां इनके पति मनोज कुमार भी मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रधानाध्यापक हैं. वहीं, इनके जेठ राजेंद्र चौधरी भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए है. इनके जेठानी भी आंगनबाड़ी की सेविका का पद पर कार्यरत है. पूरा परिवार शिक्षा के प्रति विचार रखते हैं डॉ कुमारी आशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति शिक्षक मनोज चौधरी और परिवारजनों दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे पति की प्रेरणा और परिवार वालों के सपोर्ट के बदौलत हमने शादी के बाद दो बच्चे की परवरिश करते हुए मेहनत करना शुरू किया और पहले पढ़ाई पूरी की. फिर नौकरी के लिए तैयारी की. आज मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई. इसमें मेरे परिवारजनों और विद्यालय परिवार का भी भरपूर साथ मिला प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की शिक्षिका डॉ कुमारी आशा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन की सूचना पर विद्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने उनकी सफलता पर शुभकामना और बधाई दी. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मीरा कुमारी, शिक्षिका सुमन राउत, अंजू कुमारी, कंचन कुमारी, अनिल कुमार, उमाशंकर राजवंशी, बृजनंदन प्रसाद, उमाचरण भगत, अनिल कुमार, मनोज कुमार आदि ने शुभकामना व बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है