नवादा के ऋषि राज का बिहार रणजी टीम में हुआ चयन

जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिल रहा है मौका

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:29 PM
an image

फोटो कैप्शन- ऋषि राज.

नवादा कार्यालय. बीसीसीआइ ने सत्र 2024-25 के लिए बिहार रणजी टीम में ऋषिराज का चयन किया है. सीनियर टीम के चयनकर्ता ने मंगलवार को बिहार टीम की घोषणा की है. बिहार अपना पहला मैच 11 अक्त्तूबर को हरियाणा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके पश्चात बिहार का मुकाबला बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश व केरल के खिलाफ खेला जाना है. ऋषिराज नवादा से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. ऋषिराज नवादा की वारिसलीगंज के रहने वाले हैं. ऋषि राज पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. इस वर्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित हेमन ट्रॉफी में भी ऋषिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधियों को धूल चटा दी थी. नवादा एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि इस वर्ष ऋषि राज शानदार फार्म में है. उनकी फिटनेस काफी अच्छी है. रणजी ट्रॉफी में ऋषि राज का प्रदर्शन अच्छा रहा तो भारतीय टीम में चयन के रास्ते आसान हो जायेगा. अगर बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो फिर से एक बार बिहार एलीट ग्रुप में ही रहेगा. बिहार पिछले साल प्लेट ग्रुप की चैंपियन टीम हुई थी. इसके पश्चात एलीट ग्रुप में खेलने का मौका मिला. ऋषिराज के बिहार रणजी टीम में चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब रिप्रेजेंटेटिव अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, आलोक मिश्रा, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार ने ऋषिराज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version