घर से अवैध एक नाली बंदूक तथा 13 जिंदा कारतूस बरामद नवादा कार्यालय. एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित के पास से एक अवैध एक नाली बंदूक और 13 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. बताया जाता है कि 20 मई को गोविंदपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक शादी समारोह में एक व्यक्ति की ओर से हर्ष फायरिंग की गयी है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर गोविंदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से अवैध एक नाली बंदूक और 13 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी जानकी यादव के 52 वर्षीय बेटे रामजन्म यादव बताये जाते हैं. एसपी ने दी जानकारी एसपी कार्तिक के शर्मा ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि किसी शादी समारोह में एक व्यक्ति की ओर से हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने हर्ष फायरिंग को गंभीरता से लेते हुए गोविंदपुर थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इसमें वायरल वीडियो के 24 घंटे के अंदर आरोपित की पहचान करते हुए गिरफ्तारी कर ली गयी है. घर की तलाशी में घर से एक नाली बंदूक तथा 13 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है, जो अवैध है. पुलिस ने पूछताछ कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि हर्ष फायरिंग करना दंडनीय अपराध है, ऐसी हरकत करने से बचें. ऐसी हरकत करने पर आपराधिक मुकदमे के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है