डीएम के समक्ष आज होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन : विकल
सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा की.
हसपुरा. हसपुरा बस स्टैंड के समीप रामशरण यादव पुस्तकालय में सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा की. सीपीआइ के पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने कहा कि 23 सितंबर को डीएम के समक्ष ज्वलंत सवालों को लेकर प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा. प्रखंड के सभी शाखा से औरंगाबाद डीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अध्यक्षता अवध किशोर सिंह ने की. पूर्व प्रमुख नागेश्वर यादव, विजय कुमार, अंचल मंत्री अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों की वजह से महंगाई आसमान छू रही है. पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने 14 सूत्री मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नंद गोपाल यादव, राजकुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, बालेश्वर राजवंशी श्रीकिसुन प्रसाद, श्याम किशोर यादव, राम-लखन ने औरंगाबाद पहुंचने के लिए रणनीति पर विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है