सड़क दुर्घटना में घायल हाइवा चालक की इलाज के दौरान मौत
अदलबिगहा मोड़ के समीप टोल प्लाजा के समीप हुआ हादसा
रजौली. थाना क्षेत्र के अदलबिगहा मोड़ के समीप टोल प्लाजा के समीप सोमवार की देर रात 1:30 बजे खड़े एक टेलर में अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की खबर एनएचएआइ एंबुलेंसकर्मी भरत कुमार को मिली. वे घायल हाइवा चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल हाइवा चालक की पहचान जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के डुमरोजोर गांव निवासी प्रसादी यादव के 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई. घायल हाइवा चालक का सिर फटा हुआ था. शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें थीं. इसका प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा के समीप टेलर संख्या आरजे 06 जीसी 2603 सड़क के किनारे खड़ी थी. इसी बीच बीते मध्य रात्रि में वैशाली से कोडरमा जा रही हाइवा संख्या बीआर 01 जीएम 6474 ने खड़ी टेलर में टक्कर मार दी. इससे घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना चालक के परिजनों को दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक चालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है