दो मई तक भीषण गर्मी व लू से नहीं मिलनेवाली है राहत

मौसम विभाग ने नवादा को ऑरेंज डेंजर जोन में किया शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:59 PM

गर्मी से बचाव के लिए दी गयी सलाह फोटो कैप्शन- धूप से बचने का प्रयास करते लोग. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मौसम विभाग ने नवादा में गर्मी की प्रचंड स्थिति को ऑरेंज जोन में शामिल किया है. तेज लू, हीट वेव आदि से बचने के लिए सलाह दी गयी है. बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग के जारी अलर्ट में अगले दो मई तक सूरज आग उगलेगा. इस दौरान किसी प्रकार की राहत की संभावना नहीं दिख रही है. गर्म हवा चलने के कारण लू की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि 10:00 बजे के बाद 3:00 बजे तक घरों में रहें. यदि घर से बाहर निकलते हैं, तो खाली पेट नहीं निकलें. खूब पानी पीने आदि बाहर निकलते समय सर को सूती कपड़ों से ढक ले अथवा छाता लेकर निकलें. चिकित्सकों की राय: भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से खाना कम खाने अधिक पानी पीने मसालेदार खानों से बचने, मौसमी फल तरबूज, ककड़ी, खीरा, जूस पीने की सलाह दी है. साथ ही बताना है की चक्कर देने की स्थिति में अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क करें. सदर अस्पताल नवादा में लू वार्ड बनाया गया है. जहां मरीज के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है. लू की संभावनाओं को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. लापरवाही पड़ सकती है भारी: अप्रैल के माह में ही 44 डिग्री तापमान लोगों के चेहरे को जला रही है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. इतनी कड़ी धूप में बाहर निकलना खतरों से खाली नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version