बोधिबिगहा गांव में लू लगने से एक व्यक्ति की मौत
बाजार से लौटने के दौरान टिमलबिगहा गांव के पास पेड़ की छाव में सोया था व्यक्ति
मेसकौर.
सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बोधिबिगहा गांव निवासी कामेशर यादव (58 वर्ष) की लू लगने से मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार, कामेशर यादव बुधवार को घर का सामान लाने के लिए मंझवे बाजार गये थे. बाजार से लौटने के दौरान टिमलबिगहा गांव के पास पेड़ की छाव में सो गये. जब बहुत देर तक नहीं जागे, तो लोगो ने जगाया. लेकिन वो नहीं जागे. परिवार वालों ने बताया की दोपहर को वह अचानक गर्म हवा की जद में आ गये और लू लगने के कारण उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे घर लेकर आये. मृतक के असमय निधन से गांव वालों ने शोक जताया है. लोगों का कहना है कि गर्म हवा के थपेड़ों से लोग भयभीत हैं, लेकिन काम तो करना ही पड़ेगा. नहीं, तो भूखे पेट रहना पड़ेगा. मामले में मृतक कामेशर यादव के भतीजा अनिल कुमार ने बताया कि पैदल चलने से चाचा का शरीर काफी गर्म हो गया था. शायद उनके शरीर में पानी की कमी हो जाने के कारण ऐसा हुआ है. बता दें कि लगातार बढ़ रही उमस भरी गर्मी व तेज धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. खासकर मजदूरी के भरोसे जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी की विकराल समस्या खड़ी हो गयी है. गर्म हवा और लू का कहर लगातार बढ़ रहा है. 10 बजे के बाद घर से निकल पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कभी भी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से लू के समय घर से नहीं निकलने की अपील की है एवं सलाह भी दी जा रही है. इसके बावजूद मजदूर वर्ग के लोग अपने व अपने परिवार की रोजी रोटी के कारण कड़ी धूप में काम करने को विवश हैं. जिसके कारण लू के शिकार हो रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है