25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकरीबरावां में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

एसडीपीओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पकरीबरावां. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित देवी मंदिर परिसर में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इससे पूर्व वृंदावन से आये कथावाचक आचार्य गौतम महाराज ने कथास्थल की पूजा-अर्चना की. एसडीपीओ महेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि उन्हें पिछले दो वर्षों से मंदिर कमेटी के सदस्यों की ओर से भागवत कथा में आने का अवसर मिलता है. यहां आकर काफी शांति महसूस करता हूं. उन्होंने कहा कि ईश्वर भक्ति ही हमारा विश्वास है. भगवान पर सच्चे दिल से विश्वास करने से नहीं पूर्ण होने वाले काम भी पूर्ण होते हैं. बस सच्ची भक्ति जरूरी है. आचार्य गौतम महाराज ने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की आरती की. इसके साथ ही भागवत कथा की शुरुआत की. उन्होंने प्रथम दिन भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला. लोगों को बताया कि भगवान सच्ची भक्ति से प्राप्त होते हैं. धन दौलत के बल पर भगवान की भक्ति नहीं की जा सकती. भगवान की प्राप्ति उसे ही हो सकती हैए जो सच्चे अंतरात्मा से उनकी भक्ति करते हैं. भाव से ही भक्त हैं. उन्होंने कहा कि भागवत कथा का पान सभी लोग नहीं कर सकते जिन पर भगवान बाल गोपाल की कृपा होती है, वही लोग भागवत कथा का पान करते हैं. देर रात को भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गयी. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शंभू पांडेय, शंकर पांडेय, डॉ धर्मेंद्र कुमार वर्मा, मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक अनीश कुमार वर्मा, अध्यक्ष नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष विभूति कुमार, शिव कुमार, अजीत कुमार, कृष्णा कुमार, अशोक प्रजापति, पकरीबरावां उतरी पंचायत के उप मुखिया नीतीश कुमार, कृष्णा कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें