थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, मारपीट व छेड़छाड़ का लगाया आरोप फोटो कैप्शन- घायल प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय स्कूल में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निरंजू कुमारी ने लगाया है. नेमदरगंज थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के संतशरण सिंह, संजू सिंह, डेजी कुमारी और चंद्रभूषण सिंह पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आवेदन में प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वह स्कूल पहुंचकर कार्यालय में अपना काम कर रही थी. इसी दौरान पूर्व प्रभारी संजू कुमारी ने कुछ लोगों को स्कूल बुलाया. वे लोग स्कूल पहुंचकर कागजों को इधर-उधर फेंक दिये. मना करने पर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे. साथ ही डंडे से पिटाई की, जिसमें मेरा पैर टूट गया. बचाव के लिए जब अपने भाई संजय कुमार को बुलाया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. स्कूल आने वालों के हाथों में पिस्तौल भी थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है