24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड कीर्तन यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

कौआकोल के बरौन गांव में तीन दिवसीय अखंड कीर्तन शुरू

कौआकोल़ प्रखंड की दारावां पंचायत के बरौन गांव में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से तीन दिवसीय श्री-श्री 108 श्री सीताराम अखंड कीर्तन यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण बालिकाएं व महिलाओं ने कलशयात्रा, पंचाग पूजन व मंडप प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ग्रामीण हरिवंश सिंह ने बताया कि विद्वान ब्राह्मण व यज्ञाचार्य विकाश पांडेय व पुरोहित अनंत पांडेय व पंकज पांडेय की देखरेख में तीन दिवसीय श्री सीताराम अखंड कीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव भक्तिमय हो चुका है. पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली. कलशयात्रा गांव का परिभ्रमण करते हुए घोरघाट नदी पहुंची. यज्ञाचार्य व विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में नदी की पवित्र जल भरी किया गया. वहां से महिलाएं पुनः वापस लौट कर यज्ञ स्थल तक पहुंची, जहां विधिवत कलश स्थापित कर पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश का कार्य किया गया. आयोजको ने बताया कि तीन जुलाई (बुधवार) को अग्निस्थापना, वेदीपूजन व सुबह आठ बजे से अखंड श्रीराम कीर्तन प्रारंभ होगा. चार जुलाई (गुरुवार) को वेदीपूजन हवन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ ब्राह्मणों की विदाई दी जायेगी. इस तीन दिवसीय अखंड कीर्तन यज्ञ कार्यक्रम को रजनीश कुमार, सूरज देव सिंह, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, विपुल कुमार, नित्यानंद सिंह, बलविंदर कुमार, पिंटू सिंह, नीतीश कुमार उर्फ मोदी, अनिल सिंह, विजय सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने सफल बनाने में तन मन जूट हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें