बैंक लोन का पैसा नहीं चुकाने वालों की संपत्ति होगी कुर्क

नवादा न्यूज : नॉन बेलेबल वारंटों की संख्या 76 व 28 जिद्दी देनदार की गिरफ्तारी

By GAURI SHANKAR | March 19, 2025 10:13 PM

नवादा न्यूज : नॉन बेलेबल वारंटों की संख्या 76 व 28 जिद्दी देनदार की गिरफ्तारी

नवादा कार्यालय.

अनुमंडल कार्यालय रजौली के नीलाम वाद न्यायालय में संधारित नीलाम पत्र वादों के मामलों के त्वरित निष्पादन और कठोर क्रियान्वयन को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है. बुधवार को रजौली अनुमंडल में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष की अध्यक्षता में बैंक के शाखा प्रबंधकों व नीलाम पत्र अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप बैठक हुई. इस दौरान एसडीओ ने बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधक को निर्देश दिये कि साप्ताहिक रूप से वादों का मिलान करते रहें. जिद्दी एवं हठीले देनदार जो बैंक का पैसा प्री-वारंट के नोटिस के बाद भी जमा नहीं किये है, वैसे देनदारों पर बॉडी वारंट, कुर्की जब्ती निर्गत करने का आदेश नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिया गया है.

बैंक के शाखा प्रबंधकों से जिद्दी व हठीले देनदार की सूची मांगी

बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. अब तक रजौली नीलाम पत्र वाद न्यायालय से कुल नॉन बेलेबल वारंटों की संख्या 76 है. इसमें 28 जिद्दी देनदार की गिरफ्तारी की गयी है और संबंधित थाना की ओर से छापेमारी जारी है. कुछ देनदार के फरार रहने के कारण चल-अचल संपत्ति से कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है. इसकी संख्या 35 है. अनुमंडल कार्यालय रजौली की ओर से लगातार नॉन बेलेबल बॉडी वारंट जारी किया जा रहा है. मौके पर नीलम पत्र पदाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रजौली, नीलाम पत्र वाद के प्रधान सहायक कृष्णदेव कुमार, बैंक के नोडल पदाधिकारी नीलाम पत्र वाद नवादा के प्रेम कुमार हिमांशु व ग्रामीण बैंक सिरदला, लौंध, अंधरवारी व अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version