नवादा कार्यालय. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन व परिवहन की विरोध में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. अवैध खनन में संलिप्त धंधेबाज सहित ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पंचाने नदी के पंशाला स्थित एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. लेकिन, पुलिस को देखते ही धंधेबाज सहित चालक फरार हो गया है. हिसुआ थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. इसके अलावा नरहट पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. लेकिन, सभी ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह ने बताया है कि अवैध खनन में जब्त ट्रैक्टर के विरोध में संबंधित थाने में अवैध खनन अधिनियम की तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि अवैध खनन की विरोध में खनन विभाग से लेकर संबंधित थाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस करवाई की तहत जिले की विभिन्न थाने से ट्रैक्टर जब्त होने के बावजूद अवैध खनन तथा परिवहन रुकने की नाम नहीं ले रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है