अवैध बालू लदे हाइवा व दो ट्रैक्टर जब्त

हाइवा चालक गिरफ्तार, ट्रैक्टरों के चालक फरार

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:07 PM
an image

हाइवा चालक गिरफ्तार, ट्रैक्टरों के चालक फरार फोटो कैप्शन- पुलिस की गिरफ्त में हाइवा. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले में अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन विभाग तथा पुलिस चौकसी के बावजूद अवैध बालू खनन किया जा रहा है. ऐसे मौके पर पुलिस छापेमारी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन जब्त किये जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत रविवार को कादिरगंज थाना क्षेत्र के रोह मोड़ के पास एक बालू लदे हाइवा को रोका गया. उसके पास बालू खनन का कोई चालान नहीं था. पुलिस ने अवैध बालू लदे हाइवा को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरडीह गांव निवासी छोटे यादव के बेटे आजाद कुमार के रूप में हुई है. रजौली थाना क्षेत्र से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों जब्त किया गया है. लेकिन, पुलिस देखकर ट्रैक्टर चालक समेत अन्य धंधेबाज भाग खड़े हुए हैं. रजौली पुलिस ने जब्त ट्रैक्टरों को थाने में खड़ा कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे कादिरगंज थाने के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में रोह मोड़ के पास एक हाइवा को रोका गया. उसके पास किसी प्रकार का चालान नहीं था. मौके से चालक समेत हाइवा को जब्त कर लिया गया है. अवैध खनन अधिनियम के तहत हाइवा समेत चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है. बता दें कि लगातार छापेमारी तथा अवैध बालू खनन के विरोध में कार्रवाई के बावजूद जिले के विभिन्न हिस्सों से अवैध रूप से बालू उठाव किया जाता है. इससे सरकारी राजस्व को लाखों का नुकसान हो रहा है. जरूरत है ऐसे बालू माफियाओं पर लगातार करवाई कर राजस्व के नुकसान पर अंकुश लगाने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version