12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को खेल महाशक्ति बनाने में शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका

नवादा न्यूज : राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने पहुंचे जिले के फिजिकल टीचर संतोष कुमार वर्मा

नवादा न्यूज : राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने पहुंचे जिले के फिजिकल टीचर संतोष कुमार वर्मा

नवादा कार्यालय.

युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सेकंड नेशनल स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव में नवादा जिले के राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने भाग लिया. इंटर विद्यालय आंती के शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बिहार फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया चैप्टर की तरफ से भाग लेते हुए बिहार की खेल गतिविधि पर अपनी बातों को रखा. खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल से मिलकर बिहार की खेल गतिविधियों पर चर्चा की. प्रत्येक पंचायत में बनने वाले स्टेडियम देश के अन्य फिजिकल टीचरों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि पीएम मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. भारत को खेल महाशक्ति बनाने में शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. खेल खिलाड़ी के बीच शारीरिक शिक्षक एक अहम कड़ी है. कार्यक्रम में फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसे कई प्रोत्साहन वाली योजनाओं को प्रभावी बनाये जाने की बात कही गयी.

शारीरिक शिक्षकों को दी बधाई

कॉन्क्लेव में शारीरिक शिक्षकों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को बधाई दी गयी. इस दौरान पेफी की ओर से स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर सफदरजंग अस्पताल और एमवे इंडिया के साथ मिलकर स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इस राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने पर संतोष कुमार वर्मा को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार, शिक्षक शिव कुमार प्रसाद, प्रबोध कुमार पांडे आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें