22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों व पशुपालकों के आर्थिक विकास को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र तत्पर

जेपी आश्रम में बीज प्रसंस्करण संयंत्र का हुआ उद्घाटन,

कौआकोल़ प्रखंड के जेपी आश्रम परिसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन ग्राम निर्माण मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने फीता काट कर किया है. उद्घाटन के बाद केवीके प्रशिक्षण कक्ष में ग्राम निर्माण मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें संस्था की देखरेख में चल रहे कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह ने कृषि एवं पशुपालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में केवीके द्वारा किये जा रहे कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. बैठक में अध्यक्ष ने केवीके द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में सभी विभागों के प्रभारी से प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किया. आवश्यक सुझाव दिए. उन्होंने केवीके के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि किसानों व पशुपालकों के आर्थिक विकास को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र तत्परता के साथ काम कर रही है, उन्होंने आगे भी सभी कर्मियों को साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करने व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया हैं. मौके पर ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, नवादा के मंत्री अशोक कुमार, वैज्ञानिक डॉ धनंजय कुमार, रविकांत चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें