25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए 15 जून तक करें आवेदन

इस योजना का लाभ एक माता-पिता के केवल दो बेटियों को दी जायेगी.

नवादा कार्यालय

वार्षिक परीक्षा 2024 में मैट्रिक और इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़कर 15 जून तक कर दी गयी है. वैसे विद्यार्थी जिसने प्रोत्साहन योजना में अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ एक माता-पिता के केवल दो बेटियों को दी जायेगी.

वैसे विद्यार्थी जो बिहार के मूल निवासी हैं तथा मैट्रिक में प्रथम अथवा द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं. वैसे छात्र मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना में आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राएं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस प्रकार मिलेगी राशि:

मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र को 10000 व द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले को 8000 रुपये दिया जाता है. इसी प्रकार इंटर में पास करने वाले अविवाहित छात्राओं को 25000 का प्रोत्साहन राशि दी जाती है. प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने वाले छात्र इच्छुक छात्र छात्रा को फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक, जाति, आय, आवासीय, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी. इच्छुक छात्र मुख्यमंत्री बालक, बालिका प्रोत्साहन योजना के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का मुख्य उद्देश्य आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई पूरी करने की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. ताकि पैसों के अभाव में किसी भी विधार्थी का पढ़ई बीच में न छूट जाए. इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना शुरू की गयी है बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का मुख्य उद्देश्य आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई पूरी करने की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दी जाती है. ताकि पैसों के अभाव में किसी भी विधार्थी का पढ़ाई बीच में न छूट जाए. इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें