बस में यात्री के पास से 59.36 लाख रुपये कैश बरामद

पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को आयकर विभाग को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:10 PM

रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद एसआइ बबलू कुमार ने सोमवार की शाम को यात्री बस की जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास रहे बैग से 59.36 लाख रुपये बरामद किया है. इसकी जानकारी रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष जांच चौकी पर पहुंचे व उक्त व्यक्ति को पैसे के साथ हिरासत में लेकर थाने ले गये. उससे जरूरी पूछताछ की गयी. इस क्रम में उसकी पहचान नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के छरियारी गांव निवासी रामनरेश पांडेय की रूप में हुई. उसने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह रांची से बिहारशरीफ जा रहा था. बास जांच के दौरान उत्पाद बलों ने उसे रोक लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से जरूरी पूछताछ के बाद आयकर विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पाकर आयकर विभाग के दो पदाधिकारी आये और युवक को जरूरी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि बरामद 59 लाख 36 हजार 500 रुपये को जब्त कर सुरक्षित रखा गया है. वहीं, आयकर विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले आदेश तक बरामद रुपये को सुरक्षित रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version