देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु की हुई पूजा-अर्चना

श्री हरि से धन, वैभव, यश, कीर्ति में वृद्धि की कामना की

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 5:02 PM

वारिसलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र में देवोत्थान एकादशी पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्री हरि नारायण विष्णु की पूजा-अर्चना की. वहीं, श्री हरि से धन, वैभव, यश, कीर्ति में वृद्धि की कामना की. पर्व को लेकर बाजार में खासा चहल-पहल रही. लोगों ने गन्ने व पुष्पाहार की खरीदारी की. पर्व के अवसर पर घरों में दीप जलाये गये. आंगन में रंगोली सजाकर उसमें गन्ना, पानी फल आदि रखकर भगवान का आह्वान किया गया. साथ ही घर से दरिद्रता दूर करने की प्रार्थना की गयी. जानकारी के अनुसार, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. कहा गया है कि देवोत्थान एकादशी के दिन चार माह की निंद्रा के बाद भगवान विष्णु जागते हैं. सृष्टि का संचालन करते हैं. एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version