नवादा कार्यालय.
सदर अस्पताल का हाल बरसात के पानी ने बुरा कर दिया है. अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की हालात तो सुधर जाती है, लेकिन खुद सदर अस्पताल अपनी हालत को नहीं सुधार पा रही है. लगातार जूझ रहे बारिश की पानी की समस्याओं को लेकर सदर अस्पताल में जल निकासी की व्यवस्था तो है, लेकिन थोड़ी सी बारिश में सदर अस्पताल की स्थिति बिगड़ जाती है. बारिश होने पर अस्पताल परिसर के सभी विभाग और केंपस पाली से लबालब भर जाता है. चाहे वह खुद सदर अस्पताल डी एस ऑफिस हो या सर्जिकल वार्ड या जांच विभाग या एक्स-रे व अन्य विभाग अस्पताल के अंदर बने विभागों में जाने के लिए पहले जलजमाव से गुजरना पड़ता है. इसके बाद ही इन विभागों में भी आवाजाही हो सकती है. बारिश का पानी बनता है मुसीबत:सदर अस्पताल में थोड़ी सी भी बारिश होने के बाद जलजमाव हो जाता है. जलजमाव अस्पताल के लिए मुसीबत बन जाता है. आने जाने वाले मरीजों के लिए समस्याएं पैदा कर देती है. बारिश के पानी भर जाना है के बाद सिर्फ मरीजों को ही दिक्कतों का सामना ही नहीं करना पड़ता है, बल्कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को भी इस पानी का सामना करना पड़ता है.
रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण केंद्र डूबा रहता है पानी में:बारिश होने के बाद अस्पताल में जल जमाव होने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण केंद्र दोनों ही पानी में डूब जाता है. दोनों जगह पर पानी का जल जमाव अत्यधिक हो जाने के कारण रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीज और दवा लेने वाले मरीजों को बारिश के पानी से बने मुसीबत का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में डीएस डॉ एसडी अरैयर ने कहा कि पानी निकासी के लिए जो इंतजाम है उसे ठीक करके जल्द पानी निकासी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है