21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते गोल्ड मेडल

हरिश्चंद्र स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित

फोटो कैप्शन- सफल खिलाड़ी.

नारदीगंज. हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 में इंटर विद्यालय नारदीगंज के छात्र व छात्राओं ने अपने नाम का डंका बजाकर सभी को गौरान्वित किया. छात्रों ने विद्यालय परिवार के साथ घर परिवार, समाज व प्रखंड व जिले का मान सम्मान को बढ़ाया है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ कारु रजक ने कहा इस खेल में इंटर विद्यालय नारदीगंज के कई छात्र व छात्राएं गोल्ड मेडल के अलावा सिल्वर व कांस्य पदक हासिल किया है. कहा गया विद्यालय के छात्र सोनू कुमार ने शतरंज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गौरान्वित किया है. वहीं, अर्चना कुमारी ने ऊंची व लंबी कूद में और सचिन कुमार ने जेमलीन थ्रो (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीतकर कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा तेजस्वी राज ने जेमलीन थ्रो (भाला फेंक) में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहा. वहीं, विभा कुमारी ने चार सौ मीटर की दौड़ व राजू कुमार में तीन हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीते. साथ ही साथ तेजस्वी राज व सुधीर कुमार ने क्रिकेट खेल में भी अपना नाम रोशन किया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ कारु रजक, शारिरिक शिक्षक सिमरन सिन्हा, वरीय शिक्षक कृष्णकांत इचा गुड्डू, रूपेश कुमार,धनन्जय कुमार, नीरज कुमार, मो परवेज आलम, मो समीर खान, प्रशांत कुमार, डाॅ सुधा कुमारी, नीतू कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें