14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्डन शैक्षणिक समूह में कोर्स डीएलएड का प्रवेश पत्र वितरण आज

प्राध्यापक व कर्मचारियों की हुई बैठक

नवादा कार्यालय.

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इस्टीच्यूशंस, पटना बिहार के महासचिव डॉ शैलेश कुमार ने मॉर्डन शैक्षणिक समूह की ओर से संचालित महाविद्यालय गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, इंडस्ट्रीयल एरिया, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुंती नगर, माडर्न कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, माडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुन्ती नगर के सभी प्राचार्यगण व विभागाध्यक्षगण, सहायक प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण की महाविद्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी लोगों से परामर्श लेते हुए सचिव ने कहा कि कोर्स डीएलएड (फेस-टू-फेस) सत्र-2022-24 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं का प्रवेश पत्र वितरित कर दिया जाये, तो अच्छा रहेगा. क्योंकि दूर-दराज से आने वाले प्रशिक्षु ससमय कॉलेज से संम्पर्क करके अपने बकाया प्रमाणपत्र की पूर्ती करते हुए प्रवेश पत्र आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकें और तैयारी में लग जाए, क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र/छात्राएं होते है जो सोचते है कि अभी प्रवेश पत्र नहीं मिला, तो संभवतः परीक्षा टल भी सकती है. इसके बाद तैयारी करने में लापरवाही करतें है. जैसा कि गत वर्षों से हमारे महाविद्यालय में सभी प्रशिक्षुओं का प्रवेश पत्र वितरण सभा का आयोजन करके एक साथ किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि हमारे महाविद्यालय में प्रवेश पत्र केवल परीक्षार्थी को ही दिया जाता है. उनके अविभावक या संबंधित किसी व्यक्ति को प्रवेश पत्र लेने की प्राथमिकता नहीं दी जाती है. इससे महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं का सम्मान बना रहता है. प्रशिक्षु अपने परीक्षा के अहमियत को समझते है. अपने-अपने विभागाध्यक्ष व सहायक प्राध्यापक से प्रायोगिक परीक्षा संबंधी परार्मश भी लेते है.

इसलिए हमलोग चाहते है कि दो वर्षीय डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र-2022-24 के द्वितीय वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन पांच जून 2024 को सुबह 10 बजे से किया जाना प्रस्तावित रहेगा. कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश पत्र वितरित किया जायेगा. चार माह के इंटर्नशिप का प्रशिक्षण इन प्रशिक्षुओं द्वारा कुशलता पूर्वक क्रियान्वित किया गया है. गौरतलब है मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा जिले में शिक्षा की ज्योति हर क्षेत्र में प्रज्वलित कर रहा है. इस शैक्षणिक समूह द्वारा बिहार के नवादा जिले की जनता के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा में एलकेजी से लेकर बीए, बीएससी, बीकॉम, डीएलएड, बीएड, एमएड, एएनएम, जीएनएम व बीफर्मा, बीएससी नर्सिंग की गुणवत्ता परक कोर्सेज का कुशल संचालन माडर्न शैक्षणिक समूह के नेतृत्व में किया जाता है. सचिव महोदय इन प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें