23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये कवियों को काव्य लेखन की दी जानकारी

नवादा न्यूज : नवोदित कवियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

नवादा न्यूज : नवोदित कवियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

नवादा कार्यालय.

नवोत्साह साहित्य संगम जिला इकाई नवादा के बैनर तले स्थापना दिवस के मासिक अवसर पर नवोदित कवियों के लिए कार्यशाला की गयी. स्थानीय खन्ना स्पोकन इंस्टीट्यूट परिसर में प्रांतीय अध्यक्ष उत्पल भारद्वाज और जिलाध्यक्ष नितेश कपूर के नेतृत्व में कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद सैलानियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रांतीय अध्यक्ष उत्पल भारद्वाज ने वीर कुंवर सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. जिला सचिव गौतम कुमार सरगम ने कार्यशाला पर अपने विचार देते हुए नवोदित कवियों को काव्य रचना की काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और भविष्य में कार्यशाला को और कारगर बनाने की बात रखी. प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि नवोत्साह साहित्य संगम का विस्तार पूरे बिहार में बहुत जल्द वृहद रूप में होते नजर आयेगा. इस क्रम में मई के पहले सप्ताह में नालंदा में जिला कमेटी का गठन होगा. उसके बाद मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पटना, खगड़िया, शेखपुरा आदि जिलों में भी जल्द कमेटी गठित होगी. जिला इकाई नवादा की कार्यशैली एवं परिपक्वता पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे प्रांत में साहित्य के क्षेत्र में नवादा का योगदान काफी सराहनीय है और कार्यशाला की शुरुआत मिल का पत्थर साबित होगा. जिलाध्यक्ष नितेश कपूर ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेषज्ञों के द्वारा काव्य रचना और गद्य रचना के गूढ़ सिखाये जायेंगे, जिससे नवोदित कवियों को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग मिलेगा.

काव्य पाठ किया गया

कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नवोदित कवि रोहित कुमार ने अपनी ओजस्वी कविता से कवि सम्मेलन की शुरुआत की. कवि शंकर, श्याम सुंदर, रंजन कुमार, कवयित्री अनमोल, महामंत्री कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, गौतम कुमार सरगम, उत्पल भारद्वाज, नितेश कपूर आदि ने काव्य पाठ किया. अंत में खन्ना स्पोकन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रमेश खन्ना ने सभी को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel