Loading election data...

शहर में इ-रिक्शा स्टैंड बनाने को लेकर हटाया गया अतिक्रमण

इ-रिक्शा स्टैंड के लिए चिह्नित की गयी हैं पांच जगह

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:57 PM

नवादा नगर.

नगर पर्षद प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. बुधवार को शहर के प्रसादबिगहा, थाना रोड, रजौली स्टैंड में बसे स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. ज्ञात हो कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह कार्रवाई की गयी. शहर में इन दिनों इ-रिक्शों की काफी बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन, अब तक, इ-रिक्शों के लिए स्टैंड नहीं बन पाया है. जहां-तहां खड़ी करने से शहर में जाम लग जाता है. इसको लेकर कई इ-रिक्शा भी यातायात थाने में जब्त की गयी. इसके बाद नगर पर्षद और यातायात थाना व नगर पर्षद सबसे पहले इ-रिक्शा स्टैंड बनाने का निर्णय लिया और इसी सिलसिले में नगर पर्षद ने छह जगहों को चिह्नित किया. इसमें प्रसादबिगहा में होटल मिलाप से लेकर दुर्गा मंदिर तक रोड के दोनों तरफ, पार नवादा पूर्व रजौली स्टैंड, पूर्व पुरानी बस स्टैंड भगत सिंह चौक के पास, कन्हाई इंटर विद्यालय तीन नंबर बस स्टैंड के पास, थाना रोड, और टाउन हॉल परिसर मौजूद है. इसे लेकर थाना और प्रसादबिगहा में गुमटी और आस्थायी बने जुग्गी-झोंपड़ियों को नगर पर्षद और यातायात थाना के द्वारा जेसीबी मशीन से हटाया गया. हलांकि, प्रसादबीघा में हटाये गये अतिक्रमण को लेकर लोगो अतिक्रमणकारियो में आक्रोश देखा जा रहा है. इन लोगों ने प्रभात खबर कार्यालय आकर नगर पर्षद पर आक्रोस जाहिर करते हुए कहा कि नगर पर्षद हमलोगों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. हम गरीबों के झोंपड़ी, तो हटा दिये पर पैसे वाले रसूखदार लोगो के द्वारा किये गये अतिक्रमण को नहीं हटाया गया. इस बात को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि नगर पर्षद के द्वारा चिह्नित स्थलों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. और आगे भी किया जायेगा. हम लोगों का काम है सुरक्षा मुहैया कराना, उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करना, उच्च अधिकारियों के द्वारा आदेश के बाद ही यह कार्य किया गया है, अभी यह अभियान प्रत्येक दिन चलेगा. यह सभी नगर पर्षद के क्षेत्र में अतिक्रमण किये हुये थे. यह सभी जगह पर इ-रिक्शा स्टैंड बना है. इसके कारण अतिक्रमण हटाया गया शहर में जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर इ-रिक्शा स्टैंड जरूरी है. यदि इस जगह पर फिर से अतिक्रमण लोग करते हैं, तो उसके विरुद्ध जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर ने कहा कि नगर पर्षद की जमीनों पर अतिक्रमण बरदास्त नहीं की जायेगी. जरूरत पड़ने पर हम अपनी जमीन वापस लेंगे. इस अभियान में नगर परिषद के अफताब उर्फ मुन्ना खान, यातायात थाना के पुलिस अरुण कुमार व दर्जनो महिला और पुरुष पुलिस जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version