मुखिया पति व पुत्र पर जानलेवा हमला
गदारी की राशि देने से मना करने पर बदमाशों ने किया हमला
अकबरपुर.
शनिवार की रात अकबरपुर प्रखंड की पंचायत भनैल-लोदीपुर की मुखिया उर्मिला देवी के पति उदय साव और पुत्र रोहित कुमार के ऊपर रंगदारी की राशि देने से मना करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी को आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां मुखिया पुत्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची नेमदारगंज पुलिस ने एक आरोपित यदू यादव को तलवार के साथ हिरासत में लिया है. पीड़ित मुखिया ने बताया कि गांव के स्वर्गीय भागीरथ यादव के पुत्र रंजीत यादव और यदू यादव रंगदारी को लेकर घर पर चढ़ कर सपरिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मुखिया पति उदय साव ने बताया कि आये दिन यह आरोपित दोनों भाई किसी न किसी बहाने रंगदारी के रूप में रुपये मांगने का काम करता था. बीती रात दोनों भाई शराब के नशे में हमारे घर पर चढ़ गये और रंगदारी के रुपये नहीं देने के कारण हमला बोल दिया. वहीं, हमलोगों के साथ मारपीट की. इसमें मेरा पुत्र रोहित कुमार गभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद हमारा परिवार दहशत में है. इन दोनों भाई बड़ा घटना कर दे कहना मुश्किल है. मुखिया ने थाने में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के साथ न्याय की गुहार लगायी है. नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुखिया के परिजनों के साथ मारपीट हुई है, इससे नकारा नहीं जा सकता है. इस घटना को लेकर यदु यादव को पुलिस हिरासत में ले लिया ले गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है