वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, महिला सहित दो घायल
मकर संक्रांति मनाने के लिए नवादा से फतहा गांव जा रहे थे तीनों लोग
नवादा कार्यालय. मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए जा रहे एक परिवार के लिए मंगलवार मनहूस दिन रहा. नवादा- पटना एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक की सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 को दिया. डायल 112 पुलिस व स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत किशोर की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी श्यामसुंदर यादव के 16 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रूप में हुई. हादसे में घायल महिला समेत दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार अपने परिवार के साथ बाइक से नगर थाना क्षेत्र के वीआइपी कालोनी से पैतृक गांव फतहा जा रहे था. इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. इसमें चंदन कुमार की मौत इलजा के दौरान हो गयी. जख्मी मीना देवी व एक अन्य का इलाज किया जा रहा है. इधर, मौत की खबर सुन परिजनो में कोहराम मच गया है. मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह की घटना हैं. एक बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन, इलाज के क्रम में एक बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. गौरतलब हैं कि आए दिन रॉन्ग साइड से आने जाने वाले दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. इससे वाहन सवार की मौत हो रही हैं. एनएच-20 जब से फोरलेन में तब्दील हुआ है, तब से वाहन की गति तेज हो गयी हैं. थोड़े सी लापरवाही मौत का कारण बन रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है