इ-रिक्शे में टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी, रेफर
गोविंदपुर-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर माधोपुर गांव में हुई घटना
गोविंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर माधोपुर गांव में ईट-भट्ठा के समीप शनिवार की दोपहर को बाइक और इ-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, पीछे बैठा व्यक्ति बाल-बाल बच गया. टक्कर इतना जोरदार था कि इ-रिक्शा के पीछे का एक चक्का टूट कर दूर जा गिरा. वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी गोविंदपुर मे भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी उमेश राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि घायल युवक करण कुमार बाइक से अपने बहनोई सुरेंद्र राजवंशी के साथ उनके घर झारखंड के बसोडीह जा रहा था. तभी रास्ते में मधोपुर ईंट-भट्ठा के पास पहुंचते ही गोविंदपुर की तरफ से आ रहे इ-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इससे इ-रिक्शा का एक चक्का टूट कर फेंका गया. वहीं, बाइक का भी अगला चक्का टूट गया और बाइक लगभग 20 फुट तक सड़क पर घिसटाती रही. इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाली थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने एसआइ ललन कुमार को दल-बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. एसआई ललन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिती का जायजा लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त इ-रिक्शा व बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. अस्पताल के डॉक्टर एमएच रहमानी ने बताया कि घायल युवक का दाहिना पैर बिल्कुल टूट चुका है, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है