वकीलों के बैठने की व्यवस्था को ठीक करने का करेंगे प्रयास : न्यायमूर्ति आलोक

नवादा न्यूज : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय ने नवादा कोर्ट का किया निरीक्षण

By GAURI SHANKAR | March 21, 2025 10:34 PM

नवादा न्यूज : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय ने नवादा कोर्ट का किया निरीक्षण

नवादा कार्यालय.

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडेय ने प्रधान जिला जज की अदालत समेत सभी न्याय पदाधिकारी की अदालत में हो रही कार्रवाई को बैठकर सुना और देखा. उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कई सुझाव भी दिये.

कई स्थलों का उद्घाटन

न्यायमूर्ति ने इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों के लिए बनायी गयी वाहन पार्किंग के स्थल का उद्घाटन किया. नवनिर्मित परिवार न्यायालय व ोमेडिटेशन केंद्र को देखा. बाल सुरक्षा गृह जाकर उद्घाटन किया तथा स्मार्ट क्लास व कौशल विकास का निरीक्षण किया. जिला अधिवक्ता संघ तथा अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव समेत कई अधिवक्ताओं ने नवादा व्यवहार न्यायालय में बैठने की समस्याओं से अवगत कराया. इस संबंध में न्यायमूर्ति ने कहा कि हम अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि आपकी समस्या दूर हो. इस दौरान न्यायमूर्ति ने किशोर न्यायालय का निरीक्षण किया.

जेल का किया निरीक्षण, दिये गये कई निर्देश

नवादा कार्यालय.

प्रधान जिला जज आशुतोष कुमार झा और किशोर न्यायालय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी आशीष रंजन के साथ ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राहुल किशोर, डालसा सचिव कुमारी सरोज कृति, किशोर न्यायालय के न्यायाधीश राजेश कुमार एवं न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती सौम्या की संयुक्त टीम के साथ मंडलकारा नवादा का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में न्यायाधीश के द्वारा सभी वार्डों, पाकशाला, महिला वार्ड, अस्पताल, स्मार्ट क्लास आदि का निरीक्षण किया गया. साथ ही बंदियों से बातचीत भी की गयी. कारा प्रशासन की ओर से क्या-क्या खाने में सामग्री दी जा रही थी, इसकी भी जांच की गयी. इस निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि कारा प्रशासन का कार्य संतोषजनक है एवं परिसर काफी साफ-सुथरा और व्यवस्थित है. इस क्रम में टीम के साथ कारा अधीक्षक अजीत कुमार, उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार, सहायक अधीक्षक नंदू चौधरी आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version