रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर अब ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द : डीएम
डीएम ने की परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक

– बैठक का संचालन करते अधिकारी़
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपरिवहन व्यवस्था को दुरुस्त बनाकर दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. उक्त बातें डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में कही गयी. बैठक में नॉन-हिट एंड रन मामलों में इ-डार प्रणाली के तहत सभी मानक के प्रविष्टियों की समीक्षा की गयी. डीएम ने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) व डीआरएम, नवादा को निर्देश दिया कि नॉन-हिट दुर्घटनाओं के आंकड़ों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि करें, ताकि सही तरीके से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जा सके. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी व एनएचआइ को कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी व यातायात डीएसपी को निर्देश दिया गया कि गलत दिशा रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वाले वाहनों पर त्वरित कार्रवाई करें. ऐसे वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को सस्पेंड अथवा निरस्त कैंसिल करें, ताकि लोग ऐसी गड़बडी नहीं करें. डीएम ने कहा कि रांग साइड में गाडी चलाने के कारण ही दर्जनों दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
सघन जांच अभियान चलाएं: डीएम ने परिवहन विभाग एवं यातायात डीएसपी के संयुक्त दल को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. विशेष रूप से बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर अर्थदंड लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि रजौली, हिसुआ व सिरदला-गया रोड पर विशेष अभियान चलाकर हेलमेट जांच की जाए, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, डीआरएम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है