Loading election data...

अपराधियों पर नजर रखने के लिए विकास मित्र को दिये गये निर्देश

जेल से छूटे अपराधियों को विभिन्न थानों में करायी गयी गुंडा परेड

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:17 PM

नवादा कार्यालय. जिले में अपराध व आपराधिक मामले पर नियंत्रण के लिए जिले की विभिन्न थाने में थानाध्यक्ष की सामने रविवार को गुंडा परेड करायी गयी. गुंडा परेड में वैसे अभियुक्तों को थाना परिसर में बुलाया गया, जो लूट, डकैती, हत्या सहित विभिन्न गंभीर मामलों में जमानत पर जेल से फिलहाल बाहर हैं. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के सभी थानाध्यक्ष ने आदेश का अनुपालन करते हुए जेल से छूटे अपने क्षेत्र के अभियुक्तों को थाने में बुलाकर परेड करायी. उपस्थित अभियुक्तों को संबंधित थानाध्यक्ष ने कई दिशा-निर्देश दिये हैं. कहा गया है कि अपने-अपने इलाके से अपराध व आपराधिक मामलों को छोड़ते हुए पुलिस को सहयोग की अपील की है. जेल से छूटे अपराधियों व अभियुक्तों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एक चेन बनाया गया है. ताकि विभिन्न क्षेत्रों में हरेक गतिविधि पर नजर रखी सके. पल-पल की गतिविधि से संबंधित थानाध्यक्ष को अवगत कराते रहे. ताकि किसी बड़ी अनहोनी की पहले पुलिस उचित कार्रवाई कर मामले की नियंत्रित कर सके. इसके लिए प्रति पंचायत में कार्यरत विकास मित्र को भी संबंधित थानाध्यक्ष ने कई दिशा-निर्देश दिया है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया है कि जिले की सभी थाने के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है जेल से छूटे अभियुक्तों सहित अन्य अपराधियों पर विशेष नजर रखें. उनकी गतिविधियों का अद्यतन पैनी नजर रखने की आदेश दिया है. गौरतलब है लूट, डकैती, हत्या सहित अन्य गंभीर अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा संबंधित अपने-अपने थाने में गुंडा परेड करायी जाती है. समय-समय पर अपनी आदतन गतिविधि व अन्य कार्य की जानकारी देने का हिदायत रहती है. पुलिस के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर पुलिस न्यायालय से जमानत रद्द करने की भी अपील कर सकती है. ऐसे भी जेल से छूटे अभियुक्तों को पुलिस जांच सहित अन्य आपराधिक मामलों में सहयोग करने का प्रावधान रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version