नवादा कार्यालय. दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर डीआरडीए सभागार में शनिवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला शांति समिति के सदस्यों के बैठक हुई. डीएम ने कहा कि जिले में पिछले दशहरा व मुर्हरम शांतिपूर्ण मनाया गया है. इसी तरह आनेवाले पर्व-त्योहारों को सभी आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराएं. इसके लिए शांति समिति के सदस्यों से सहयोग करने की बात कही गयी. शांति समिति के सदस्यों ने पूजा से संबंधित फीडबैक दिया. डीएम ने फीडबैक के अनुसार पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये. दीपावली व छठ त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण वातावरण में मनाने के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात करने की बात कही गयी. इस दौरान पुलिस की छुट्टियों को त्योहार को ध्यान में रखते हुए रद्द किया गया है. डीएम ने कहा कि शांति समिति के सदस्य संदेशों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचे. डीएम ने कहा कि सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. संबंधित अधिकारियों से अफवाहों का खंडन करायेंगे. सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने सभी सदस्यों से अपील किया कि संभावित घटना की भी सूचना यथाशीघ्र वरीय अधिकारियों को अवश्य दें. भीड़ में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जायेगी. असामाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जायेगा. सभी छठ घाटों पर बनेंगे चेंजिंग रूम नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों पर शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था करें. उन्होंने छठ पूजा समितियों से कहा कि छठ घाटों पर जल स्तर को लेकर माइकिंग से जानकारी देंगे, ताकि डूबने की घटना से बचा जा सके. एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नदी की गहराई के लिए प्रतीक चिह्न व बैरिकेडिंग का निर्माण अवश्य करायेंगे. सिविल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से कहा कि संयुक्त रूप से पटाखों की दुकानों पर छापामारी करेंगे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. उन्होंने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को दीपावली व छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. मौके पर नप अध्यक्षा पिंकी कुमारी, जिला पार्षद अध्यक्षा पुष्पा कुमारी, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ नवादा सदर एवं रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर एवं रजौली, डीएसपी मुख्यालय, प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रभारी डीपीआरओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है