छठ घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का निर्देश

अधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 4:54 PM

वारिसलीगंज.

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर शनिवार को नगर पर्षद के इओ समीर कुमार, नप अध्यक्ष के प्रतिनिधि डब्ल्यू गुप्ता, नप उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अधिकारियों ने शहर के सूर्य मंदिर स्थित तालाब, बलवापर के मटकोरबा तालाब के अलावा माफी गढ़ तालाब, सिमरी गांव तालाब, साम्बे गांव तालाबों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई का जायजा लिया. अधिकारियों ने अर्घ के समय व्रतियों को विशेष सुविधा हरहाल में मुहैय्या कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. व्रतियों के लिए कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गये. साथ ही भीड़-भाड़ के कारण महिलाओं के जेवरात चोरी व शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सीसीटीवी कैमरा तालाब के चारों तरफ लगाने को कहा गया. भीड़ के कारण उत्पन्न भगदड़ से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती पर बल दिया गया. ताकि छठ घाटों पर शरारती युवकों से निपटने, पटाखे फोड़ने, वाहनों के परिचालन आदि नहीं करने वालों से आसानी से निबटा जा सके. मौके पर नप अध्यक्ष के प्रतिनिधि डब्ल्यू गुप्ता, नप उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, कनीय अभियंता अरुण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version