21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल में चार-चार सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

मॉडल थाना कादिरगंज परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

नवादा नगर.

दशहरा पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर सोमवार को मॉडल थाना कादिरगंज परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में गणमान्य, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व दोनों समुदाय के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया. कादिरगंज थानाध्यक्ष प्रबल कुमार राम ने उपस्थित लोगों से पर्व को शांति व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. बैठक में आपसी सौहार्द बनाये रखने और शांतिपूर्ण ढंग से दशहरा को मनाने पर बल दिया गया. पूजा समिति को पंडाल, साउंड, आदि के लिए लाइसेंस लेने का आदेश दिया गया. उन्होंने पूजा समिति के लोगों से कहां की हर एक पूजा पंडाल में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाएं. पंडालों के ऊपर दो बैनर लगाएं. इसमें एक बैनर में पूजा समिति के सभी सदस्यों का नाम मोबाइल के साथ लिखा हुआ रहना चाहिए और एक बैनर में सभी पुलिस प्रशासन अग्निशमन और 112 के नंबर लिखा होना है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. डीजे साउंड पर बिल्कुल पाबंदी रहेगी. रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई शोर शराबा नहीं होगी. शांति समिति की अध्यक्षता सदर अंचलाधिकारी बिकेश कुमार सिंह ने की. इसके अलावे कादिरगंज थाने के एसआई उमेश प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें