18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध प्रमंडल आयुक्त ने हिसुआ में बूथों का किया निरीक्षण

ग्रामीण मतदाताओं से की पूछताछ, वोटरलिस्ट से नाम का किया मिलान

हिसुआ. शनिवार को मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने हिसुआ के धमौल ग्रांव के मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 89 और 90 का निरीक्षण किया. मतदाता पुनरीक्षण के चल रहे काम का जायजा लिया, बीएलओ से पूछताछ की. साथ ही साथ गांव में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की. उनके नाम का मिलान वोटरलिस्ट से किया. प्रमंडल आयुक्त आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण और युवाओं के नाम जोड़ने को लेकर चल रहे अभियान के बारे में जानकारी ली. साथ ही बीएलओ को दिशा-निर्देश दिया. योग्य मतदाताओं का नाम हर हाल में वोटरलिस्ट में जोड़ने पर बल दिया. बूथ पर बीएलओ सनोज कुमार और सुनीता देवी बूथ पर मौजूद थे. प्रमंंडल आयुक्त ने बूथ पर भरे गये वहां रखे प्रपत्र 06, 07, 08 को देखा और बीएलओ द्वारा मोबाइल एप से किये गये जा रहे काम को भी देखा. गांव के कुछ घरों के सभी सदस्यों के नाम का पूछताछ कर उसका वोटर लिस्ट से सत्यापन किया. ग्रामीओं से उनका नाम वोटरलिस्ट में होने या कोई विसंगति रहने पर भी पूछताछ की. उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहकर वोटरलिस्ट में सुधार करवाने की अपील की. मौके पर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, हिसुआ नगर पर्षद इओ अतीश रंजन, जेइ सुबोध कुमार, लेखापाल जितेंद्र कुमार, बीएलओ इंचार्ज अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें