मगध प्रमंडल आयुक्त ने हिसुआ में बूथों का किया निरीक्षण
ग्रामीण मतदाताओं से की पूछताछ, वोटरलिस्ट से नाम का किया मिलान
हिसुआ. शनिवार को मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने हिसुआ के धमौल ग्रांव के मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 89 और 90 का निरीक्षण किया. मतदाता पुनरीक्षण के चल रहे काम का जायजा लिया, बीएलओ से पूछताछ की. साथ ही साथ गांव में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की. उनके नाम का मिलान वोटरलिस्ट से किया. प्रमंडल आयुक्त आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण और युवाओं के नाम जोड़ने को लेकर चल रहे अभियान के बारे में जानकारी ली. साथ ही बीएलओ को दिशा-निर्देश दिया. योग्य मतदाताओं का नाम हर हाल में वोटरलिस्ट में जोड़ने पर बल दिया. बूथ पर बीएलओ सनोज कुमार और सुनीता देवी बूथ पर मौजूद थे. प्रमंंडल आयुक्त ने बूथ पर भरे गये वहां रखे प्रपत्र 06, 07, 08 को देखा और बीएलओ द्वारा मोबाइल एप से किये गये जा रहे काम को भी देखा. गांव के कुछ घरों के सभी सदस्यों के नाम का पूछताछ कर उसका वोटर लिस्ट से सत्यापन किया. ग्रामीओं से उनका नाम वोटरलिस्ट में होने या कोई विसंगति रहने पर भी पूछताछ की. उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहकर वोटरलिस्ट में सुधार करवाने की अपील की. मौके पर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, हिसुआ नगर पर्षद इओ अतीश रंजन, जेइ सुबोध कुमार, लेखापाल जितेंद्र कुमार, बीएलओ इंचार्ज अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है